Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 13:00
विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका अमेरिकी ओपन के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अजारेंका ने फ्लशिंग मेडोज में मंगलवार को सीतवीं वरीय और मौजूदा चैम्पियन समांथा स्टोसुर को 6-1, 4-6, 7-6(5) से हराया।