Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 13:00
न्यूयार्क : विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका अमेरिकी ओपन के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अजारेंका ने फ्लशिंग मेडोज में मंगलवार को सीतवीं वरीय और मौजूदा चैम्पियन समांथा स्टोसुर को 6-1, 4-6, 7-6(5) से हराया।
मौजूदा आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन अजारेंका अंतिम-4 दौर में फ्रांस की मैरियन बार्तोली और रूस की मारिया शारापोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी। शारापोवा को तीसरी वरीयता मिली है।
बार्तोली और शारापोवा का मैच मंगलवार को ही खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच फिलहाल बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। खेल रोके जाने तक बार्तोली पहले सेट में 4-0 से आगे थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 13:00