Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 00:51

नई दिल्ली : कैंसर उपचार के बाद उबर रहे युवराज सिंह इस साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करने से पहले वर्ष के अंत में रणजी पूर्व टूर्नामेंट मोइनुददौला गोल्ड कप और बुची बाबू ट्राफी में खेल सकते हैं। युवी के करीबी दोस्तों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि युवी के स्कैन की रिपोर्ट से पता चलता है कि वह लगभग पूरी तरह से ठीक हो चुका है। पहले दो साल तक तीन महीने में एक बार खून की जांच और स्कैन कराने होंगे।
अगले तीन साल तक यही काम पांच पांच महीने में करना होगा । वह थोड़ा कमजोर है लेकिन एनसीए में उसका रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम अच्छा चल रहा है। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उसकी वापसी के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा कि एक तारीख बताना काफी मुश्किल है। वह हाट वेदर टूर्नामेंट में दिल्ली के आसपास एक मैच खेलकर खुद को देखना चाहेगा। लेकिन वह निश्चित रूप से रणजी ट्राफी की तैयारियों के लिए दक्षिण में बुची बाबू ट्राफी या मोइनुददौला गोल्ड कप टूर्नामेंट में खेलेगा।
जहां तक युवराज की बात है तो उनकी ट्वीट देखकर ऐसा लगता है कि वह अच्छी स्थिति में हैं।युवराज ने कल ट्वीट किया कि आज का दिन अच्छा रहा। खून की जांच और स्कैन रिपोर्ट मिली। मैं अच्छी हालत में हूं। सामान्य स्वस्थ जिंदगी के लिए मैं काफी खुश हूं, यह जश्न मनाने का समय है। इस क्रिकेटर ने कहा कि उसने अपने साथी इशांत शर्मा के साथ टेनिस बाल क्रिकेट खेला जो एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिये मौजूद हैं।
युवराज ने एक जून को ट्वीट किया कि मैंने और इशांत ने चार ओवर का टेनिस बाल मैच खेला। उसने छह छक्के लगाये लेकिन मैंने सात छक्के लगाकर मैच जीत लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 00:51