Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 00:51
कैंसर उपचार के बाद उबर रहे युवराज सिंह इस साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करने से पहले वर्ष के अंत में रणजी पूर्व टूर्नामेंट मोइनुददौला गोल्ड कप और बुची बाबू ट्राफी में खेल सकते हैं। युवी के करीबी दोस्तों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि युवी के स्कैन की रिपोर्ट से पता चलता है कि वह लगभग पूरी तरह से ठीक हो चुका है। पहले दो साल तक तीन महीने में एक बार खून की जांच और स्कैन कराने होंगे।