रणजी मैच: ओडिशा ने हरियाणा को हराया

रणजी मैच: ओडिशा ने हरियाणा को हराया

रोहतक : बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को ओडिशा ने हरियाणा को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत से ओडिशा ने छह अंक अर्जित किए। हरियाणा की ओर से रखे गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा टीम ने छह विकेट पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओडिशा की ओर से गोविंद पोड्डर ने सबसे अधिक 51 रन बनाए।

इससे पहले, ओडिशा ने तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 60 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज पोड्डर (19) के साथ अभिलाष मलिक ने आज के खेल की शुरुआत की। मलिक तीन और हलहदर दास सात रन बनाकर आउट हुए। दीपक बेहड़ा 35 और लगनजीत समल 12 रन पर नाबाद लौटे। हरियाणा की ओर से मोहित शर्मा और चंद्रपाल सैनी ने दो-दो विकेट झटके जबकि सचिन राणा और जयंत यादव के खाते में एक-एक विकेट गया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा की पहली पारी 66 रनों पर सिमट गई थी जबकि दूसरी पारी में उसने 300 रन बनाए थे। ओडिशा ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 14:30

comments powered by Disqus