Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 11:37
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटरों ने गुरुवार को सरकार के सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सीट के लिए नामांकित किए जाने का स्वागत किया और कहा कि यह बड़ा सम्मान है और यह स्टार बल्लेबाज इसका हकदार है। पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने सरकार के इस कदम को खेल जगत के लिए अच्छी खबर करार किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है। यह पूरे खेल जगत के लिए अच्छा है। इसमें कोई शक नहीं कि तेंदुलकर के लिए यह बड़ा सम्मान है और वह इसके हकदार हैं। वह खेल के राजदूत हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि तेंदुलकर अच्छा काम करेंगे। खेल में कई मुद्दे हाते हैं जिसमें क्रिकेट को शीर्ष प्राथमिकता दी जाती है। उनकी मौजूदगी से निश्चित रूप से भारतीय खेलों को मदद मिलेगी। वह भले ही राज्यसभा को इतना समय नहीं दे पाएंगे लेकिन वह अपने विचार को दे सकते हैं। पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा कि उन्हें बहुत बहुत बधाई। यह कहना मुश्किल है कि इस कदम से परिणाम मिलेंगे या नहीं। यह इसी तरह से है जैसे आप यह नहीं कह सकते कि एक महान क्रिकेटर महान कोच होगा।
पूर्व बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि राज्यसभा का सदस्य होना सम्मान की बात है। मैं उसे करीब से जानता हूं। मुझे नहीं लगता कि वह इस पद से न्याय कर पाएगा। वह स्पष्टवादी व्यक्ति है। मैं उसे जानता हूं । वह अपनी विचारधारा नहीं बदल सकता और झुकेगा नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 21:07