Last Updated: Friday, August 10, 2012, 12:25

मांट्रियल : विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की महिला खिलाड़ी एगनिस्का रद्वांस्का, फ्रांस की मरियन बर्तोली और चीन की ली ना अपने-अपने मुकाबले जीतकर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में रद्वांस्का ने जर्मनी की मोना बाथ्रेल को 4-6, 6-3, 7-6(5) से पराजित किया। बर्तोली ने चीन की पेंग शुआई को 6-1, 6-3 से हराया जबकि ली ना ने कनाडा की यूगेनी बॉचार्ड को 6-4, 6-4 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनाई। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 12:25