Last Updated: Monday, November 28, 2011, 07:08
नई दिल्ली : भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना लंदन में सत्र के आखिरी विश्व टूर फाइनल्स में तीन पराजय झेलने के बाद एटीपी युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हो गए।
बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को तीनों राउंड राबिन मैच में पराजय झेलनी पड़ी। इसके बाद बोपन्ना 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं लिएंडर पेस आठवें और महेश भूपति सातवें स्थान पर बने हुए हैं जो सेमीफाइनल में हार गए थे। टीम रैंकिंग में पेस और भूपति सत्र के आखिर में चौथे स्थान पर रहे।
एकल में सोमदेव देववर्मन 84वें स्थान पर रहे। वहीं घुटने की चोट से उबर रही सानिया मिर्जा एकल में 87वें और युगल में 11वें स्थान पर रहीं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 12:41