Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 14:41
रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी ने सिडनी इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस 2014 सत्र की अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे और चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार राडेक स्टेपनेक के साथ पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए।