Last Updated: Monday, April 29, 2013, 18:04

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट उत्तर और पूर्व में लिट्टे के बाहुल्य वाले रहे क्षेत्रों में प्रतिभा तलाश शुरू करेगा। अगले महीने दो दिन श्रीलंका क्रिकेट जाफना में अंडर 14 से अंडर 19 तक के आयुवर्ग में कोचिंग शिविर और प्रतिभा तलाश अभियान शुरू करेगा। इसके बाद पूर्व में बट्टीकालोआ में यही अभियान चलाया जायेगा।
श्रीलंका को 1981 में आईसीसी की पूर्ण सदस्यता मिलने के बाद से कुछ ही तमिल खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बना सके हैं। भारतीय मूल के तमिल मुथया मुरलीधरन और रसेल अर्नाल्ड इनमें प्रमुख हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 18:04