वाटमोर को पाक कोच पद से हट जाना चाहिए: मोइन --Whatmore should resign as Pakistan coach: Moin

वाटमोर को पाक कोच पद से हट जाना चाहिए: मोइन

वाटमोर को पाक कोच पद से हट जाना चाहिए: मोइन लाहौर : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोइन खान ने राष्ट्रीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट श्रृंखला में करारी हार के मद्देनजर विदेशी कोच डेव वाटमोर से इस्तीफा देने के लिये कहा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि सही तरह की रणनीति नहीं बनाने के लिये कोच और कप्तान जिम्मेदार है जिसके कारण पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को किसी पाकिस्तानी को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

विदेशी कोच हमारी क्रिकेट संस्कृति के अनुरूप काम नहीं कर पाते हैं क्योंकि वे खिलाड़ियों को सही तरह से नहीं समझा सकते हैं। ’’ मोइन ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि मोहसिन खान जैसे सफल कोच की जगह वाटमोर को कोच बनाने का फैसला बुद्धिमतापूर्ण नहीं था। वाटमोर एक साल में अच्छे परिणाम देने में नाकाम रहे है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर बोर्ड को उनकी जगह किसी स्थानीय कोच को यह पद सौंपने पर विचार करना चाहिए।’’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 10:59

comments powered by Disqus