Last Updated: Friday, October 7, 2011, 09:30
बिलाओ. विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने छठे दौर में विश्व के नंबर एक नार्वे के मैगनस कार्लसन के साथ अपना दूसरा ड्रा खेला और वह चौथे फाइनल शतरंज मास्टर्स में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.
साओ पाउलो में धीमी शुरुआत के बाद इस श्रेणी के दूसरे और अंतिम चरण में आनंद के लिए आगाज अच्छा रहा. अब उनकी नजर इस टूर्नामेंट के आगामी चार दौर में अच्छे प्रदर्शन पर लगी है. वहीं यूक्रेन के वासिली इवांचुक ने अमेरिका के हीकारू नाकामूरा को हराकर अपनी बढ़त में और इजाफा कर लिया. साउ पाउलो में टूर्नामेंट के पहले चरण में बंदूक दिखाकर लूटपाट के शिकार इवांचुक को मात दी. एक अन्य मैच में स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो पोंस और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ने ड्रा खेला.
इस टूर्नामेंट में अभी चार दौर और बचे हैं. फिलहाल 13 अंकों के साथ इवांचुक शीर्ष पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में फुटबाल की तरह स्कोरिंग प्रणाली है, जिसमें जीत दर्ज करने पर तीन और ड्रा खेलने पर एक अंक मिलता है. चार जीत के साथ इवांचुक अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वियों आनंद, अरोनियन, कार्लसन और नाकामूरा (सभी के सात) अंक पर छह अंक की बढ़त बनाए हुए हैं.
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 7, 2011, 15:03