Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 13:39
नए विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने शुक्रवार को कहा कि पांच बार के खिताब धारक विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले में दबाव में हार गये। कार्लसन ने दसवीं बाजी ड्रा करवाकर खिताब जीतने के बाद कहा कि वह दबाव था जिससे आनंद उभर नहीं पा रहे थे।