Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 20:19

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आज कहा कि दो आरोपियों ने सुरेश कलमाड़ी के ‘अंतिम लम्हों में की गई इच्छा को पूरा करने के लिए’ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को पुणे में राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 के समापन समारोह में उनके परफार्मेंस के लिए 71.73 लाख रुपये का भुगतान किया। यह अदालत राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार मामलों की सुनवाई कर रही है।
आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बख्रास्त अध्यक्ष कलमाड़ी और अन्य के खिलाफ सुनवाई करने वाली अदालत ने कहा कि फरीदाबाद स्थित जैम इंटरनेशनल के प्रमोटर पीडी आर्य और एके मदान ने शिल्पा के परफार्मेंस के लिए मैसर्स विज क्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 71.73 लाख रुपये दिए।
सूत्रों ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश मे कहा कि दोनों आरोपी राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 से जुड़े रहे और उन्होंने कलमाड़ी के जोर देने पर शिल्पा के परफार्मेंस के लिए 30 अक्तूबर 2008 को विज क्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को चैक के जरिये 7173950 रुपये का भुगतान किया।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश रविंदर कौर ने कलमाड़ी के अलावा आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट, आर्य, मदान और अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और अपराधों के आरोप तय किए जिसमें अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। इन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने गैरकानूनी तरीके से 2010 खेलों के लिए अधिक मूल्य पर स्विस टाइमिंग को टीआरएस प्रणाली अनुबंध देने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया था। सरकार को इससे 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 23:29