Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 13:11

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर भले ही कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में महाशतक पूरा नहीं कर पाये लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे करके एक विशिष्ट क्लब में अपना नाम लिखवाया।
तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था। इस तरह से उन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट में 22 भी पूरे किए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल तक बने रहने वाले केवल नौवें क्रिकेटर हैं। रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम पर जो 30 साल 315 दिन तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहे। तेंदुलकर भले ही रोड्स का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएं लेकिन यदि वह अगले 14 महीनों तक क्रिकेट में बने रहते हैं तो वह सबसे लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पांच में पहुंच जाएंगे।
टेस्ट और वन डे में सर्वाधिक रन बनाने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 शतक लगाये हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 51 और वन डे में 48 शतक लगाए हैं। पिछली 15 अंतरराष्ट्रीय पारियों में वह शतक लगाने से महरूम रहे हैं।
जो क्रिकेटर 22 साल या इससे अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहे उनकी सूची इस प्रकार है, 1. विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड) 30 साल 315 दिन, 2. ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड) 26 साल 356 दिन, 3. फ्रैंक वूली (इंग्लैंड) 25 साल 13 दिन, 4. जार्ज हैडली (वेस्टइंडीज) 24 साल दस दिन, 5. जॉन ट्रायकोस (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे) 23 साल 48 दिन, 6. जैक हाब्स (इंग्लैंड) 22 साल 233 दिन, 7. जॉर्ज गन (इंग्लैंड) 22 साल 120 दिन, 8. सिड ग्रेगरी ( ऑस्ट्रेलिया) 22 साल 32 दिन और 9. सचिन तेंदुलकर (भारत) 22 साल।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 18:47