Last Updated: Monday, December 26, 2011, 12:30
मेलबर्न : भारत के युवा तेज गेंदबाज उमेश यादव आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए नर्वस महसूस कर रहे थे लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्होंने पहले टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट चटकाए।
मिड आफ और मिड आन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे सचिन तेंदुलकर को कई बार इस युवा तेज गेंदबाज का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया। यादव ने कहा कि इस महान खिलाड़ी ने विकेट हासिल करने के लिए उन्हें फुल लेंथ की गेंद फेंकने को कहा।
यादव ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि यहां तक कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मिड आफ या मिड आन पर वह मेरा मनोबल बढ़ा रहे थे। उन्होंने मुझे विशेष तौर पर कुछ नहीं कहा, बस इतना कहा कि मैं अपने क्षेत्र में गेंदबाजी करूं। उन्होंने मुझे कहा कि तुम भारत में बैक लेंथ की गेंदबाजी करके बच सकते हो लेकिन यहां आस्ट्रेलिया में फुल लेंथ की गेंद फेंकना अहम है।
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह मेहमान टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाकर खुश हैं लेकिन उन्हें काफी अधिक रन देने की निराशा भी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 18:00