Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 07:37
ज़़ी न्यूज ब्यूरो मेलबर्न : ऑस्ट्रलिया के साथ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 214 रन बना लिए। जिस महाशतक का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों सहित सचिन को था, वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में पूरा होता नहीं दिखा। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 119 रन पीछे है ओर उसके 7 विकेट बचे हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपना अर्धशतक तो पूरा कर लिया पर वो अपने महाशतक से फिर चूक गए। सचिन 73 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के 333 रन के जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की। सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद सचिन और द्रविड़ ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। सहवाग ने 67 रन की पारी खेली जिसमें मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाते ही एक और उपलब्धि हासिल कर ली और वो टेस्ट क्रिकेट के 8 हजारी बन गए। इस साल उन्होंने वनडे में भी 8 हजार रन पूरे किए हैं।
अभी राहुल द्रविड़ और इशांत शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं
। द्रविड़ 68 और इशांत 0 रन पर खेल रहे हैं। सहवाग को पैटिंसन व सचिन को सिडल ने आउट किया। इससे पहले दूसरे दिन चाय के समय भारत ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कीमती विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दो विकेट पर 99 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 333 रन बनाए। तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने चाय के विश्राम से एक ओवर पहले सहवाग को बोल्ड किया जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने क्रीज पर कदम रखा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद 50 हजार दर्शकों ने लिटिल चैंपियन का खड़े होकर अभिवादन किया। चाय के विश्राम के समय तेंदुलकर दो और राहुल द्रविड़ 25 रन पर खेल रहे थे। सहवाग ने तेजतर्रार 67 रन बनाये। उन्होंने गेंद की लाइन में आये बिना उस पर कवर ड्राइव करने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया।
सहवाग 127 मिनट क्रीज पर रहे और उन्होंने 83 गेंद का सामना करके सात चौके लगाए। युवा तेज गेंदबाज पैटिनसन ने इससे पहले पिच के बीच में खड़े होकर सहवाग को गुस्सा दिलाया था। इन दोनों के बीच तकरार हुई और आखिर अंपायर मारियास इरासमुस को सहवाग को शांत करना पड़ा था। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आस्ट्रेलिया में अपनी पहली पारी में नाकाम रहे और केवल तीन रन बनाने के बाद बेन हिल्फेनहास की आफ स्टंप से बाहर की तरफ उठती गेंद पर हैडिन को कैच दे बैठे।
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 01:18