सिडनी के शतक में जुड़ पाएगा महाशतक! - Zee News हिंदी

सिडनी के शतक में जुड़ पाएगा महाशतक!



नई दिल्ली : कई ऐतिहासिक मैचों और रिकॉर्डों का गवाह रहा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच से टेस्ट मैचों का शतक पूरा करेगा तो क्या सचिन तेंदुलकर भी पिछले नौ महीने और 19 पारियों से चले आ रहे महाशतक के इंतजार को खत्म करने में सफल रहेंगे।

 

 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन जनवरी से शुरू होने वाला दूसरा मैच इस मैदान पर 100वां टेस्ट मैच होगा। इस तरह से लार्डस और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाद सिडनी 100 या इससे अधिक टेस्ट मैचों का आयोजन करने वाला दुनिया का तीसरा मैदान बन जाएगा। लार्डस अभी तक रिकार्ड 123 टेस्ट मैच का आयोजन कर चुका है जबकि मेलबर्न में 104 टेस्ट मैच खेले गये हैं। संयोग से एमसीजी पर 100वां टेस्ट मैच चार साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था जबकि लार्डस ने 29 जून से एक जुलाई 2000 के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच से यह उपलब्धि हासिल की थी। इन दोनों मैच में मेजबान टीम विजयी रही थी और यदि यही क्रम जारी रहा तो इसे भारत के लिये अच्छी खबर नहीं कहा जा सकता है।

 

 

दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत के किसी भी मैदान पर अभी तक 50 टेस्ट मैचों का भी आयोजन नहीं किया गया है। भारतीय संबंध में रिकार्ड कोलकाता के ईडन गार्डन्स के नाम पर है जहां 37 मैचों का आयोजन हुआ है। दुनिया में केवल 11 मैदान ही ऐसे हैं जहां 50 से अधिक टेस्ट मैच खेले गए हैं।  (एजेंसी)

 

First Published: Friday, December 30, 2011, 15:22

comments powered by Disqus