सेबेस्टियन वेटल ने जीती फॉर्मूला-1 रेस - Zee News हिंदी

सेबेस्टियन वेटल ने जीती फॉर्मूला-1 रेस

ग्रेटर नोएडा: भारत के पहले फॉर्मूला वन रेस इंडियन ग्रां प्री का फाइनल रेड बुल की टीम ने जीत लिया है। रेड बुल टीम के सेबेस्टियन वेटल ने 1  घंटा, 30 मिनट और 35 सेकेंड में रेस जीती।

 

रेड बुल टीम के चालक सेबेस्टियन वेटल ने मुख्य रेस की शुरुआत पोल पोजीशन से की। 60 लैप के बाद वेटल रफ्तार के शहंशाह बने। वेटल ने 7 बार के विश्व चैंपियन माइकल शुमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वेटल ने एक सीजन में 11 रेस जीतकर शुमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

 

दूसरे स्थान पर मैक लेरैन के जे. बटन, फेरारी के एफ अलोंसो तीसरे स्थान पर, रेडबुल के वेबर चौथे स्थान पर,मर्सिडीज जीपी के माइकल शुमाकर पांचेव, मर्सिडीज जीपी के एन रोजबर्ग छठे, मैक लेरैन के हेमिल्टन सातवें, सहारा फोर्स वन इंडिया के सुतील 9 वें स्थान पर रहे हैं। वेटल मैक लेरैन से सिर्फ आठ सैकेंड आगे रहे।

 

सचिन तेंदुलकर के चैकर्ड फ्लैग दिखाने के बाद रेस समाप्ति की घोषणा हुई। 24-25 वें लैप में मैक लेरैन के हैमिल्टन और फेरारी के फेलिप मासा की गाडियां आपस में टकरा गई। हैमिल्टन की गाड़ी मासा की लाइन में आ गई थी। इस कारण दोनों की गाडियों में टक्कर हो गई।
 (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 15:01

comments powered by Disqus