Last Updated: Friday, October 25, 2013, 08:34
देश में होने वाले फॉर्मूला-1 रेस, इंडियन ग्रां प्री के आयोजकों ने रेस के रविवार को होने वाले चरण में 65,000 दर्शकों के जुटने की उम्मीद जताई है, लेकिन ताजा आकड़ों के मुताबिक अब तक सिर्फ 40,000 टिकट ही बिक सके हैं।