Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 23:56
लंदन : चार बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने अपनी तूफानी सर्विस को बेजोड़ नमूना पेश करके गुरुवार को रिकार्ड 24 ऐस जमाये और सीधे सेटों में जीत दर्ज करके सातवीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उनका मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त अग्निस्का रादवान्स्का से होगा।
अमेरिका की 30 वर्षीय सेरेना ने सेमीफाइनल में बेलारूस की दूसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका को 6-3, 7-6 से हराया। दूसरी तरफ पोलैंड की तीसरी वरीय रादवान्स्का ने जर्मनी की एंजेलिक केरबर को 6-3, 6-4 से मात दी। वह पिछले 73 साल में किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी हैं। सेरेना ने 23 ऐस जमाकर तीसरे दौर में चेंग झी के खिलाफ लगाये गये खुद के 23 ऐस का रिकार्ड तोड़ा। उन्होंने इसके अलावा 45 विनर भी जमाये। सेरेना अब तक टूर्नामेंट में 85 ऐस जमा चुकी है।
सेरेना को शनिवार को होने वाले फाइनल में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी रादवान्स्का को इससे पहले दो अवसरों पर सेट गंवाये बिना हरा चुकी हैं। इनमें 2008 में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल की जीत भी शामिल है जब इस अमेरिकी खिलाड़ी ने केवल चार गेम गंवाये थे। उन्होंने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं। मैं वास्तव में यह खिताब चाहती हूं। वह अच्छा खेल रही थी और दूसरे सेट में मुझे थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। मुझे खुशी है कि दूसरे सेट में मैं टाईब्रेकर में जीत दर्ज करने में सफल रही। ’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 23:56