सोने के सिक्कों पर सचिन का चेहरा और आटोग्राफ--Gold coins bearing Sachin`s face, signature launched

सोने के सिक्कों पर सचिन का चेहरा और आटोग्राफ

सोने के सिक्कों पर सचिन का चेहरा और आटोग्राफमुंबई : अक्षय तृतीया के मौके पर आज चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और आटोग्राफ वाले खास सोने के सिक्के जारी किये गए । वैल्यूमार्ट गोल्ड एंड ज्वैल्स ने सचिन तेंदुलकर के एक लाख सोने के सिक्के लांच किये जिसमें से प्रत्येक दस ग्राम का है । इस मौके पर सचिन भी मौजूद थे। चौबीस कैरेट सोने के सिक्के की कीमत 34000 रूपये है और ये वैल्यूमार्टगोल्ड डाट काम और देश भर में प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस साल फरवरी में तेंदुलकर के साथ करार करके उन्हें तीन साल के लिये अपना ब्रांड दूत बनाया था।

तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा ,‘‘ मैदान पर मेरे कई सुनहरे पल रहे हैं। कई अद्भुत यादें हैं लेकिन यह एकदम अलग है। मैं अक्षय तृतीया पर सभी को शुभकामना देता हूं जो हिंदू कैलेंडर का महत्वपूर्ण दिन है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सोना खिलाड़ियों में भी लोकप्रिय है। मजाक की बात करूं तो वेस्टइंडीज टीम से पूछिये।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 16:05

comments powered by Disqus