सौवां शतक न बनने पर भी सचिन महान: वा - Zee News हिंदी

सौवां शतक न बनने पर भी सचिन महान: वा


मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा का मानना है कि सचिन तेंदुलकर अगर अपना बहुप्रतीक्षित 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं भी बना पाते तो भी एक बल्लेबाज के रूप में उनका तेज खत्म नहीं होगा।

 

वा ने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा आंकड़ा है और भारत आंकड़ों से प्रभावित रहता है। पूरा देश चाहता है कि वह 100वां शतक बनाए इसलिए शायद यहीं से उस पर दबाव बन रहा है। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, वह इसे हासिल करता है तो यह अच्छा रहेगा लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी के रूप में उसकी अहमियत कम नहीं होगी।

 

वा ने कहा कि तेंदुलकर के 100वां शतक बनाने में विफल रहना डॉन ब्रैडमैन के समान हो सकता है जिन्होंने 99.94 की औसत के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने साथ ही कहा कि शायद तेंदुलकर की किस्मत में ही 100वां शतक नहीं हो लेकिन साथ ही उनका मानना है कि इसकी संभावना काफी कम है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 23:54

comments powered by Disqus