हमीरपुर में होगी विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज

हमीरपुर में होगी विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो़ प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि युवाओं को शूटिंग प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए हमीरपुर में विश्वस्तरीय शूटिंगब रेंज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिलों की 40 राजकीय पाठशालाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर वितरित करने के लिए आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के प्रत्येक वार्ड के लिए अलग पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हमीरपुर जिला के लोगों के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि जिला के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश केवल सभी प्रमुख क्षेत्रों में ही अग्रणी बनकर नहीं उभरा है बल्कि प्रदेश ने देश के सैन्य बलों श्रेष्ठ योद्घा भी दिए हैं।

हमीरपुर जिला से सम्बन्धित विजय कुमार ने लंदन ओलम्पिक्स में रजत पदक जीतकर एक नया इतिहास बनाया है और प्रदेश सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस पर `हिमाचल गौरव` से सम्मानित करने का निर्णय भी लिया है। प्रो. धूमल ने कहा कि अम्बूजा सीमेंट्स और एसीसी ने हमीरपुर व धर्मशाला में सिंथेटिक ट्रैक बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी है, जिनमें से हमीरपुर के ट्रैक का लोकार्पण किया जा चुका है, जबकि धर्मशाला में शीघ्र ही ट्रैक तैयार होने वाला है। हमीरपुर में 6 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 15:03

comments powered by Disqus