हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगा इंग्लैंड

हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगा इंग्लैंड

हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगा इंग्लैंडक्राकोव : फ्रांस के खिलाफ ड्रा खेलने वाली इंग्लैंड की टीम कल यूरो फुटबाल समेत हर बड़े टूर्नामेंट में स्वीडन के हाथों लगातार हार का कलंक मिटाने के इरादे से उतरेगी।

इंग्लैंड और स्वीडन के बीच अब तक तीन बार हुए मुकाबलों में तीनों बार जीत स्वीडन को मिली है। स्वीडन के स्वेन गोरान एरिक्सन जब 2002 और 2006 विश्व कप में इंग्लैंड के कोच थे तब भी उसे जीत नहीं मिल सकी।

इंग्लैंड को नाकआउट चरण में प्रवेश का दावा पुख्ता करने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है।

स्वीडन के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंडर्स स्वेनसन ने कहा, हमारी टीम बहुत अच्छी है और हम इंग्लैंड के समकक्ष हैं। लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम बतौर प्रतिद्वंद्वी हमारा उतना सम्मान नहीं करती, जितना फ्रांस का।
ज्ञात हो कि इंग्लैंड ने स्वीडन पर जीत दर्ज करने का 43 बरस का इंतजार पिछले साल नवंबर में खत्म किया लेकिन वेम्बले में खेला गया वह मैच दोस्ताना था।

फ्रांस के खिलाफ 1-1 से मैच ड्रा रहने के बाद इंग्लैंड अब रक्षात्मक रवैया अपनाकर नहीं खेल सकता। इंग्लैंड के स्ट्राइकर डैनी वेलबैक ने कहा , हमें एक टीम के तौर पर अधिक आक्रामक होकर गोल करने होंगे। विरोधी सर्कल में अधिक हमले बोलने होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 13:48

comments powered by Disqus