Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 13:16

नई दिल्ली : हीरो हॉकी इंडिया लीग ने टेलीकाम जगत की शीर्ष कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड को सोमवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से सहायक प्रायोजक के रूप में जोड़ा है। हॉकी इंडिया लीग के चेयरमैन और हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने एचआईएल से एयरटेल के जुड़ने का स्वागत किया।
बत्रा ने कहा, ‘‘हीरो हॉकी इंडिया लीग से जुड़ने और इस एतिहासिक प्रतियोगिता का हिस्सा बनने पर हम भारत एयरटेल का स्वागत करते हैं। उनके जुड़ने से भारतीय हॉकी को बढ़ावा मिलेगा और खेल नये स्तर पर पहुंच पाएगा।’’ टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में यहां ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में जेपी पंजाब वारियर्स का मुकाबला दिल्ली वेव राइडर्स से होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 13:16