'हॉकी इंडिया लीग ना खेलने दें पाक खिलाड़ियों को'--Stop Pakistani players from participating in HIL: IHF

'हॉकी इंडिया लीग ना खेलने दें पाक खिलाड़ियों को'

'हॉकी इंडिया लीग ना खेलने दें पाक खिलाड़ियों को'नई दिल्ली : भारतीय हाकी महासंघ ने आज कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय जवानों की हत्या के विरोध में हाकी इंडिया लीग से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर कर देना चाहिये। आईएचएफ के मुख्य संरक्षक और सलाहकार केपीएस गिल ने एक बयान में कहा, लीग का आयोजन करने और पाक खिलाड़ियों को न्यौता देने वाली हाकी इंडिया ने अभी तक भारतीय जवानों की जघन्य हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उसने बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का लीग में स्वागत किया है । उसे चाहिये कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग से बाहर करे।’’

उन्होंने कहा, हम सभी खिलाड़ियों, उनके सरकारी महकमों, सेना और पीएसयू से अनुरोध करते हैं कि यदि पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में भाग लेते हैं तो वे अपने खिलाड़ियों को इससे वापिस ले लें। गिल ने हैरानी जताई कि पाक खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति नहीं है लेकिन वे एचआईएल में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, यह हैरानी की बात है कि पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त को वापिस बुलाने की पैरवी करने वाले अरूण जेटली हाकी लीग में पाक खिलाड़ियों की भागीदारी पर चुप क्यो हैं ? (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 16:54

comments powered by Disqus