2022 के फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगा भारत: सचिन

2022 के फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगा भारत: सचिन

2022 के फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगा भारत: सचिनमुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज उम्मीद जताई कि भारतीय फुटबाल टीम कतर में 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेगी। तेंदुलकर ने नवी मुंबई में फादर एंजिल स्कूल के मैदान पर कहा, ‘‘मुझे पता है कि 2022 में भारतीय फुटबाल के लिए कुछ बड़ा होने वाला है। उम्मीद करता हूं कि भारत विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आपका लक्ष्य होना चाहिए और आपके सीनियर खिलाड़ी आपका मार्गदर्शन करेंगे। उनके नक्शे कदम पर चलिए और आपने सपने को साकार कीजिए।’’ तेंदुलकर ने कोका कोला कप राष्ट्रीय अंडर 15 सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह दौरान यह बात कही। फाइनल में मेघालय ने ओड़िशा को 1-0 से हराकर खिताब जीता। भारत के स्टार बल्लेबाज तेंदुलकर ने साथ ही युवाओं को सलाह दी कि वह फुटबाल को लेकर जुनूनी बनें।

तेंदुलकर ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा, ‘‘मैं आपको एक आम सलाह दे सकता हूं कि आप खेल के प्रति जुनूनी बनें। खेल के प्यार में पागल हो जाओ और इससे आपको कड़ी मेहनत करने में मदद मिलेगी। अपने देखो और इन्हें साकार करने की कोशिश करो। सपने सच हो जाएंगे।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘जुनून, हां मैं सभी चीजें हासिल करने सफल रहा। मैं क्रिकेट के प्यार में पागल था। मैं अब भी क्रिकेट के प्यार में पागल हूं। साथ ही लोगों से मिले समर्थन और प्यार से भी मुझे मजबूती मिली। इससे मुझे मैदान पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पिछले 23 साल में मेरे खेलने के दौरान मेरा समर्थन किया।’’ तेंदुलकर ने उपविजेता टीम ओड़िशा से भी कहा कि वे उम्मीद नहीं खोएं। इस प्रतियोगिता के दौरान 86 शहरों के 2610 स्कूलों के 41000 से अधिक खिलाड़ियों ने जिला, राज्य और क्षेत्री स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश की और राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। एआईएफएफ टूर्नामेंट से 40 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय अंडर 16 फुटबाल टीम के शिविर के लिए करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 16:38

comments powered by Disqus