Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 17:59
फीफा विश्व कप से पहले खेले गए अपने आखिरी अभ्यास मैच में बोस्निया-हर्जेगोविना ने मेक्सिको को 1-0 से हरा दिया। एकमात्र गोल इजेट हाजरोविक ने खेल के 41वें मिनट में किया। मैच के बाद बोस्निया के स्ट्राइकर एडीन जैको ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी जीत थी। मुझे लगता है कि अब हम विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।