Last Updated: Monday, November 14, 2011, 03:37
कोलकाता : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 346 रन बना लिए। खेल खत्म होने के समय वीवीएस लक्ष्मण 73 और युवराज बिना कोई रन बनाए क्रीज पर मौजूद थे।
हालांकि, खराब रोशनी के कारण पहले का खेल 2.3 ओवर पहले खत्म कर दिया गया। पहले दिन राहुल द्रविड़ (119) ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने अपने कैरियर का यह 36वां, इस साल का पांचवां और ईडन गार्डन्स पर चौथा शतक पूरा किया। उनकी इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने इस बीच बिशू और सैमुअल्स की गेंदों पर छक्के भी जड़े।
वहीं, गौतम गंभीर ने भी 65 रन की पारी खेली। आज लोगों को सचिन से महाशतक की उम्मीद थी, पर वो भी बेकार गई। सचिन 38 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी 38 रन बनाकर आउट हुए। गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सुबह पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। पारी के शुरू में ही सहवाग के हेलमेट पर गेंद लगी लेकिन इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 33 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 38 रन की तूफानी पारी खेली।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ ऐतिहासिक ईडन गार्डेन स्टेडियम में सोमवार से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि वेस्टइंडीज की टीम में दो परिवर्तन किए गए। मध्यम गति के गेंदबाज रवि रामपॉल की जगह केमर रोच को और केरोन पॉवेल की जगह एड्रियान बाराथ को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया। दोनों टीमों के बीच टेस्ट जीतकर श्रृंखला को और रोमांचक बनाने की उम्मीद है, वहीं इस मैच में सचिन के महाशतक का भी इंतजार रहा।
भारतीय टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव।
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है : डेरेन सैमी (कप्तान), एड्रियान बाराथ, क्रेग ब्राथवेट, किर्क एडवर्ड्स, डेरेन ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपॉल, मार्लन सैमुएल्स, काल्र्टन बग, फिडेल एडवर्डस, देवेंद्र बीशु और केमर रोच।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 09:46