Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 22:28

ह्यूस्टन : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में ड्रैगन अंतरिक्षयान की मदद से आईसक्रीम सफलतापूर्वक भेज दी गई। अंतरिक्षयात्रियों ने सामान से लदे कैपसूल को आईएसएस के साथ सफलतापूर्वक जोड़ दिया।
यह कैपसूल निजी कंपनी ‘स्माइस एक्स’ की ओर से दिया गया। ‘स्माइस एक्स’ और नासा के बीच 1.6 अरब डॉलर का करार है। यह आपूर्ति इसी करार के तहत की गई। मानवरहित ड्रैगन का निर्माण इसी कंपनी ओर से किया गया। यह कंपनी कैलीफोर्निया में स्थित है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 22:28