अंतरिक्ष से गिरा रहस्‍यमयी गोला - Zee News हिंदी

अंतरिक्ष से गिरा रहस्‍यमयी गोला



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

वाशिंगटन: नामीबिया की राजधानी विंडहोक से 480 मील की दूरी पर उत्‍तर में स्थित एक गांव में अंतरिक्ष से एक गेंदनुमा रहस्यमयी गोला (मेटल बॉल) गिरा। नवंबर माह के मध्‍य के आसपास नामीबिया के अधिकारी इस बात को लेकर सतर्क थे, जिसका  उन्‍होंने इस खोखले गोले के बारे में कुछ परीक्षण करने के बाद ही खुलासा किया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस रहस्‍यमयी गोले के मिलने के पहले ऋंखलाबद्ध विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं। पुलिस विभाग के फोरेंसिक निर्देशक पॉल लुडिक ने एक विदेशी समाचार एजेंसी को बताया कि यह रहस्‍यमयी गोला का व्‍यास 35 सेंटीमीटर (14 इंच) है और इसकी सतह काफी खुरदुरी है। यह गोला दो ​भागों में जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।

 

लुडिक ने यह भी कहा कि यह (गोला) धातु से निर्मित लगता है और इसका वजन छह किलो (13 पाउंड) है। डिसकवरी चैनल के हवाले से उन्‍होंने यह भी कहा कि यह कोई विस्‍फोटक पदार्थ नहीं है। चूंकि यह भीतर से खाली है, इसको लेकर अभी और परीक्षण करने की जरूरत है।

 

इस घटना के बाद नामीबियन पुलिस ने नासा और यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी से इस रहस्‍यमयी गोले को लेकर संपर्क किया है ताकि इसके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।

First Published: Friday, December 23, 2011, 23:14

comments powered by Disqus