आइंस्टीन के प्रसिद्ध सूत्र का अंतरिक्ष में होगा परीक्षण

आइंस्टीन के प्रसिद्ध सूत्र का अंतरिक्ष में होगा परीक्षण

आइंस्टीन के प्रसिद्ध सूत्र का अंतरिक्ष में होगा परीक्षणवाशिंगटन : दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सूत्र अल्बर्ट आइंस्टिन के ‘ई बराबर एमसी स्क्वायर’ अंतरिक्ष में भी सही है या नहीं इस बात की जांच करने के लिए भैतिकविज्ञानी इस सिद्धांत का परीक्षण अंतरिक्ष में करना चाहते हैं।

‘एरिजोना विश्वविद्यालय’ के भौतिकविज्ञान के प्रोफेसर आंद्रेई लेबेद ने अंतरिक्ष में इस सिद्धांत के परीक्षण की बात कह कर पूरे भौतिकविज्ञान समुदाय को हिला दिया है। उन्होंने ‘फ्लैट स्पेस’ में ‘ई बराबर एमसी स्क्वायर’ के सही होने की जांच करने के लिए अंतरिक्ष यान से हाईड्रोजन के अणुओं को अंतरिक्ष ले जाने की बात कही है । उन्होंने यह भी कहा है कि इस सूत्र की जांच कर्वड् स्पेस में नहीं होनी चाहिए।

‘ई बराबर एमसी स्क्वायर’ में ई-ऊर्जा के लिए एम-द्रव्यमान के लिए और सी प्रकाश की गति के लिए प्रयुक्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 17:22

comments powered by Disqus