उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने में नाकाम हुआ रूसी रॉकेट

उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने में नाकाम हुआ रूसी रॉकेट

मास्को : रूस का प्रोटॉन-एम प्रक्षेपण यान दो संचार उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने में नाकाम साबित हुआ है। यह जानकारी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मस ने मंगलवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस ने सोमवार रात टेलकोम3 और एक्सप्रेस एमडी2 को प्रोटॉन-एम के जरिए कजाकिस्तान के बैकानूर प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया था।

एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि ब्रिज-एम बुस्टर और दोनों उपग्रह संक्रमण कक्षा में नहीं पाए गए। बुस्टर से से संकेत एक अंतरिम आपात कक्षा से प्राप्त हुए हैं।

प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि ब्रिज-एम मात्र सात सेकेंड तक ही काम किया, जबकि उसे 18 मिनट और पांच सेकेंड तक काम करना था।

इस विफलता के कारण प्रोटॉन-एम रॉकेट के सभी प्रक्षेपणों को अस्थायी तौर पर, जांच पूरी होने तक स्थगित कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 14:55

comments powered by Disqus