Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 14:35
रूस ने सोमवार को प्रोटॉन-एम रॉकेट के जरिए एक दूरसंचार उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। रूसी समाचार एजेंसी `आरआईए नोवास्ती` ने रूस की संघीय अंतरिक्ष एंजेंसी रॉस्कॉस्मॉस के हवाले से बताया कि दो बार टाले जाने के बाद सोमवार रात को प्रोटॉन-एम प्रक्षेपण रॉकेट के जरिए डच एसईएस -5 दूरसंचार उपग्रह को कजाकिस्तान के बैकोनुर अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया।