Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 00:03

वाशिंगटन : मंगल पर गए नासा (अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी) के यान ‘क्यूरियोसिटी’ को अभियान के दौरान आने वाली बाधाओं से बचाने के लिए उसके मशीनी दिमाग का प्रतिरोपण किया जा रहा है।
नासा की ओर से जारी बयान के अनुसार 10 से 13 अगस्त तक चलने वाली इस प्रक्रिया में क्यूरियोसिटी के दोनों कंप्यूटरों में नया साफ्टवेयर डाला जा रहा है। ‘मार्स साइंस लेबोरेट्री’ अभियान के प्रमुख साफ्टवेयर इंजीनियर बेन सिची ने कहा कि हमने शुरुआत से ही अभियान को इस तरह से तैयार किया कि हम विभिन्न चरणों के दौरान जरूरत पड़ने पर साफ्टवेयर को और उन्नत कर सकें। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 00:03