Last Updated: Monday, August 6, 2012, 16:13
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का परमाणु क्षमता सम्पन्न और विभिन्न प्रकार के उपकरणों से लैस एक टन वजनी रोवर क्यूरियोसिटी रविवार को मंगल ग्रह की सतह पर पहुंच गया। रोवर मंगल ग्रह पर अतीत व वर्तमान के जीवन की सम्भावना वाले वातावरण के प्रमाण खोजेगा।