Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 09:23

पासाडेना: नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने अपनी पहली रंगीन तस्वीर और एक कम रिजोल्यूशन का वीडियो भेजा है। इसमें मंगल के वायुमंडल से इसके सतह पर उतरने के आखिरी ढाई मिनट को दिखाया गया है।
बड़े पर्दे पर कल जैसे ही वीडियो दिखा, नासा के जेट प्रोपल्सन लैबोरेटरी में मौजूद वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के मुंह से ‘ओह’ और ‘वाह’ शब्द निकल रहे थे।
इस उपकरण के मुख्य वैज्ञानिक माइकल मैलिन ने कहा कि पूरा वीडियो उत्कृष्ट होगा। रोवर के उतरने के स्थान की रंगीन तस्वीर एक छोटे छोटे पत्थरों वाला भूदृश्य दिखा रहा था। क्यूरियोसिटी ने मंगल की सतह पर उतरने के बाद पहले ही दिन यह तस्वीर उतारी है।
कार के आकार के इस रोवर ने रोबोटिक बांह के सिरे पर लगे कैमरे से यह तस्वीर ली है। हालांकि, भूदृश्य धुंधला नजर आ रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 09:23