Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 16:36

बीजिंग : चीन ने अंतरिक्ष में वैज्ञानिक परीक्षणों के लिए तैयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
उत्तर चीन के शांझी प्रांत स्थित केन्द्र के अनुसार, लांग मार्च फोरसी प्रक्षेपण यान की मदद से चुआंगशिन 3, शियान 7 और शिजियान 15 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि इन तीन उपग्रहों का उपयोग मूलत: अंतरिक्ष रखरखाव प्रौद्योगिकी पर वैज्ञानिक परीक्षणों के लिए किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 16:36