छोटे आकार की आकाशगंगा की खोज

छोटे आकार की आकाशगंगा की खोज

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने ‘डीडीओ 190’ नामक एक बहुत ही छोटे आकार की अव्यवस्थित और अस्पष्ट किस्म की आकाशगंगा का पता लगाया है। नासा.ईएस हबल अंतरिक्ष दूरबीन से प्राप्त तस्वीरों के जरिए इसकी जानकारी मिली है।

डीडीओ 190 हमारे सौर मंडल से नब्बे लाख प्रकाश दूरी पर स्थित है। इसे मेसियर 94 आकाशगंगा समूह का छिटपुट हिस्सा ही माना जा रहा है, जो कि आकाशगंगा के स्थानीय समूहों से बहुत ज्यादा दूर नहीं है, जिसमें मिल्की वे भी है। नासा ने एक बयान में कहा है कि कई ऐसी आकाशगंगा हैं जो बिल्कुल अलग-थलग हैं और इसके अगल-बगल भी कुछ नहीं है। डीडीओ 190 भी ऐसी ही आकाशगंगा है।

इसका वर्गीकरण काफी छोटी अनियमित आकाशगंगा के तौर पर हुआ है, क्योकि तुलनात्मक रूप से यह बहुत छोटी है और इसमें स्पष्ट संरचना का भी अभाव दिखता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 10:10

comments powered by Disqus