Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 15:49
बेंगलूर : भारत के संचार उपग्रह जीसैट 10 को अब 29 सितंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा। एरियन-5 प्रक्षेपण यान में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह फैसला किया गया है। गौरतलब है कि इसे रविवार तड़के फ्रेंच गुयाना के कौरोउ प्रक्षेपण स्थल से अंतरिक्ष में भेजे जाने का कार्यक्रम था। इसके साथ एएसटीआरए 2एफ को भी प्रक्षेपित किया जाना था।
एएसटीआरए 2एफ को लक्जमर्ग आधारित एसईएस के लिए बनाया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में मौजूद सूत्रों के मुताबिक यूरोपीय अंतरिक्ष संघ एरियनस्पेस के एरियन..5 रॉकेट में तकनीकी गड़बड़ी आने के चलते इसके प्रक्षेपण को टाल दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस उपग्रह को 29 सितंबर को तड़के दो बजकर 48 मिनट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जीसैट-10 इसरो का 750 करोड़ रूपये का मिशन है जिसमें उपग्रह, प्रक्षेपण सेवा और बीमा भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 15:49