Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 14:33

वाशिंगटन : नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर फूल के आकार वाला अलग तरह का झुरमुट पाया जिससे लाल ग्रह पर फूलों के खिलने की संभावनाओं को बल मिला है। इसे ‘मंगल के फूल’ नाम से बुलाया जा रहा है। इस झुरमुट की तस्वीर नासा के क्यूरोसिटी रोवर द्वारा पिछले महीने खिंची गयी थी। तस्वीर में मोती के रंग वाला यह फूल एक चट्टान की सतह से निकलता दिख रहा है।
न्यूयार्क डेली न्यूज की खबर के अनुसार अंतरिक्ष की खबरों में दिलचस्पी रखने वाले लोग ऑनलाइन चर्चाओं में विभिन्न राय व्यक्त कर रहे रहे हैं। एक टिप्पणीकार ने कहा कि यह एक खिलते हुए फूल की शुरूआती अवस्था हो सकती है।
इससे पहले अक्तूबर में इसी तरह की एक खोज सामने आयी थी लेकिन वह प्लास्टिक का टुकड़ा निकला था जो रोवर से ही वहां गिरा था। लेकिन नासा के प्रवक्ता जी वेबस्टर ने समाचारपत्र को एक इमेल में बताया, ‘‘लेकिन यह झुरमुट चट्टान का ही हिस्सा लग रहा है।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 14:33