Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 14:11
पृथ्वी से परे जीवन की तलाश को एक प्रोत्साहक संकेत मिला है क्योंकि नासा के वैज्ञानिकों ने पांच सुदूर ग्रहों के वातावरणों में पानी के धुंधले से निशान खोज निकाले हैं। नासा ने कहा कि हालांकि वातावरणीय जल की उपस्थिति की जानकारी सौरमंडल से परे कुछ सुदूर ग्रहों पर पहले भी मिल चुकी है लेकिन यह ऐसा पहला अध्ययन है जिसमें विभिन्न दुनियाओं में मिले इन निशानों का पूरी तरह मापन और आपस में तुलना की गई है।