Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 08:10

पेरिस: खगोलविदों ने सुपर दूरबीनों की एक जटिल प्रणाली की मदद से सबसे पुरानी और संभवत: सबसे दूर स्थित एक आकाशगंगा का पता लगाया है जिसकी झलक देखने को मिली है। यह धरती से लगभग 13.3 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है कि इन तारों के समूह को उस समय देखा गया है जब यह बाल्यावस्था में थी। इस आकाशगंगा की यह तस्वीर उस समय की जब मौजूदा ब्रह्मांड की वर्तमान उम्र का केवल तीन प्रतिशत ही समाप्त हुआ था।
नासा के बयान में बताया गया है कि हम लोगों ने एक नयी आकाशगंगा का पता लगाया है जिसका नाम एमएसीएसओ-647-जेडी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 08:10