बचपन के मोटापे के जींस की पहचान - Zee News हिंदी

बचपन के मोटापे के जींस की पहचान

सिडनी:  वैज्ञानिकों ने अपनी नई खोज में कम से कम ऐसे दो नए जींस वेरिएंट्स की पहचान की है, जो बचपन के सामान्य मोटापे में बदलावों को बढ़ा देते हैं। इस अध्ययन में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (यूडब्ल्यूए) सहित 14 अलग-अलग अनुसंधान समूह शामिल हुए। इन समूहों ने बचपन में मोटापे के 5,530 मामलों और नियंत्रण विषयों के सामान्य वजन के 8,300 मामलों को अध्ययन किया। सभी मामले यूरोपीय वंश के थे।

 

समूह ने क्रोमोसोम 13 पर ओएलएफएम 4 जीन और क्रोमोसोम 17 पर एचओएक्सबी 5 जीन को पहचानने में सफलता हासिल की।

 

विज्ञान पत्रिका 'नेचर जेनेटिक्स' की रपट के अनुसार शोधकर्ताओं को दो अन्य जीन वेरिएंट्स के भी सबूत मिले हैं। इनमें से पूर्व में एक भी जींस मोटापे का दोषी नहीं पाया गया।

 

यूडब्ल्यूए के बयान के मुताबिक अध्ययन के वैज्ञानिक निदेशक और यूडब्ल्यूए के सहायक प्रोफेसर क्रेग पेनेला ने बताया, पूर्व में हुए अध्ययन मोटापे के चरम रूपों पर केन्द्रित थे, जो प्रारम्भिक तौर पर दुर्लभ बीमारी लक्षणों से सम्बंधित थे, जबकि नए अध्ययन में बच्चों की व्यापक रेंज को शामिल किया गया है।

 

पेनेला ने कहा, हमने दो नए जेनेटिक वेरिएंट्स की पहचान की है, जो बचपन के सामान्य मोटापे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह नई खोज बच्चों के व्यक्तिगत जीनोम के आधार पर उपचार में मददगार साबित होगी।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 08:28

comments powered by Disqus