Last Updated: Monday, October 31, 2011, 07:45
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थम में वैज्ञानिकों ने मकड़े की एक नई प्रजाति ढ़ूंढ़ने का दावा किया है। सफेद सर और काले व भूरे पैरों वाले इस मकड़े का आकार 50 सेंट के बराबर है और इसे पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई संग्रहालय में रखा गया है।
वरिष्ठ क्यूरेटर डॉ. मार्क हार्वे ने बताया कि इसकी आगे की टांगों और मूछों में मौजूद सूक्ष्म अंतर इसे एक नए प्रकार का मकड़ा साबित करते हैं। उन्होंने बताया कि यह मूछों का इस्तेमाल संभोग के दौरान वीर्य के प्रवाह के लिए करते हैं और आगे की टांगों से मादा के शरीर को उपर उठाते हैं।
आधिकारिक तौर पर इसे अभी कोई नाम नहीं दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 13:15