Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 14:50
आस्ट्रेलिया के उत्तरी तट के निकट हंपबैक डॉल्फिन की एक नई प्रजाति की मछलियां देखी गईं। अपने पिछले पंखों के ठीक नीचे एक विशेष कूबड़ के चलते हंपबैक डॉल्फिन के नाम से जानी जाने वाली इन मछलियों की लंबाई आठ फुट तक हो सकती है और इनका रंग गहरा स्लेटी, गुलाबी या सफेद हो सकता है।