Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 16:27
मेलबर्न : वैज्ञानिकों ने मेढकों की दो नई प्रजातियों की खोज का दावा किया है। ये मेढक ऑस्ट्रेलिया में चट्टानों के नीचे बसते हैं।
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. कोंरैड होस्किन ने कहा कि स्थानीय कूकू याउ भाषा और भूमि के संरक्षकों की सलाह पर मेढ़कों का नाम कूटिनी चट्टानी मेढक और सुनहरी कलगी वाला चट्टानी मेढक रखा गया है।
उन्होंने कहा कि ये मेढ़क पूर्वोत्तर क्वींसलैंड के वर्षा वनों में बड़ी-बड़ी चट्टानों के नीचे बसते हैं। उन्हें केप यॉर्क प्रायद्वीप के दो विभिन्न इलाकों से पाया गया। होस्किन ने कहा, इन मेढकों की भुजा लंबी, पतली उंगलियां और उंगलियों पर तिकोनी पट्टियां होती हैं जिससे उन्हें चट्टानों पर चढने में सहूलियत होती है। वे केवल चट्टानों में पाए जाते हैं। वे आसपास के वनों में बिल्कुल भी नहीं पाए जाते।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 17:26