मेलानोमा के जीन को खोज निकाला - Zee News हिंदी

मेलानोमा के जीन को खोज निकाला

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने एक उत्परिवर्ती जीन खोज निकालने का दावा किया है जो एक तरह के त्वचा कैंसर (मेलानोमा) के खतरे को बढ़ाता है।

 

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टमीड मिलेनियम इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च के ग्राहम मान ने बताया कि इस उत्परिवर्ती जीन को एमआईटीएफ के नाम से जाना जाता है जो आमतौर पर उन लोगों में पाया जाता है जिनके शरीर पर कई तिल होते हैं और जिनके पूर्वज ‘मेलानोमा’ से ग्रसित रहे होते हैं। उन्होंने बताया कि कई नमूनों के अध्ययन में पाया गया कि करीब दो लाख ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों में यह जीन मौजूद है।

 

यह शोध विज्ञान जर्नल ‘नेचर’ के हालिया अंक में प्रकाशित किया गया है। मान ने कहा कि यह शोध लोगों के बेहतर उपचार के लिए उम्मीद की एक किरण की तरह है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी उम्मीद करते हैं क्योंकि हम इस बात को समझते हैं कि प्रणाली कैसे काम करती है, इसे सुरक्षित दवा के माध्यम से रोका जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 12:44

comments powered by Disqus