Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 21:14
कैंसर का पता अब मिनटों में नहीं बल्कि सेकेंडों में चल जाएगा। अल्ट्रा प्रीसीजन हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा त्वचा कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को भी मात्र दो सेंकेंड के समय में पहचान सकता है, जो आंखों से सामान्यत: दिखाई नहीं देते।